नंदामुरी तारक रत्न के निधन के बाद बीमार हुई उनकी पत्नी आलेख्य रेड्डी
क्या है खबर?
तेलुगू सिनेमा के मशहूर अभिनेता नंदामुरी तारक रत्न का शनिवार को निधन हो गया था।
39 साल की उम्र में उन्होंने बेंगलुरू के नारायण हृदयालय अस्पताल में अंतिम सांस ली।
फिलहाल, तारक का परिवार शोक में डूबा हुआ है। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी आलेख्य रेड्डी और तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक के निधन के तुरंत बाद उनकी पत्नी बीमार पड़ गई हैं।
तारक
साल 2012 में की थी शादी
खबर है कि तारक की पत्नी आलेख्य ने पिछले कुछ दिनों से कुछ नहीं खाया है।
गौरतलब है कि तारक और आलेख साल 2012 में माता-पिता की इच्छा के खिलाफ शादी के बंधन में बंध गए थे।
उन्होंने एक मंदिर में शादी की थी और अभिनेता के परिवार का कोई भी सदस्य शादी में शामिल नहीं हुआ था।
बता दें, अभिनेता को 27 जनवरी को एक रैली के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था।