'तन्वी द ग्रेट': अनुपम खेर को मिला ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी का साथ, बनाएंगे संगीत
क्या है खबर?
अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल में वह अभिनय भी करेंगे।
2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अब अनुपम को इस फिल्म के लिए ऑस्कर और बाफ्टा विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टीका का साथ मिला है।
अनुपम ने एक पोस्ट साझा कर खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।
नोट
अनुपम ने जताई खुशी
अनुपम ने लिखा, 'घोषणा: मेरी निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के ऑस्कर और बाफ्टा विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी को पेश करते हुए खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है। रेसुल अपनी कला में प्रतिभाशाली हैं। धन्यवाद प्रिय मित्र। हमारे संगीत 'तन्वी द ग्रेट' का हिस्सा बनने के लिए। जय हो।'
रेसुल ने इससे पहले 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'द गोट लाइफ', 'स्ट्रीट मोजार्ट' और 'पुष्पा' जैसी सुपरहिट फिल्मों का संगीत तैयार किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
ANNOUNCEMENT: Happy, Privileged and Honoured to introduce the OSCAR & BAFTA Winning #SoundDesigner of my directorial film #TanviTheGreat - Mr. Resul Pookutty. Resul is brilliant with his craft. His dedication and eye for the details is inspirational. Thank you dearest friend… pic.twitter.com/mf4mFqOBKO
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 21, 2024