'तन्वी द ग्रेट': अनुपम खेर ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
अनुपम खेर इन दिनों अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल में वह अभिनय भी करेंगे।
2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अब अनुपम को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृति महेश का साथ मिला है।
दरअसल, कृति 'तन्वी द ग्रेट' के सभी गानों को कोरियोग्राफर करने वाली हैं। अनुपम ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।
तन्वी द ग्रेट
अनुपम खेर ने दी जानकारी
अनुपम ने लिखा, 'घोषणा: यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश मेरी निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के लिए गानों की कोरियोग्राफी कर रही हैं। वह अपनी संवेदनशीलता और प्रतिभा से स्क्रीन पर जादू पैदा करना वाली हैं। धन्यवाद प्रिये हमारे संगीत 'तन्वी द ग्रेट' का हिस्सा बनने के लिए।'
बता दें, ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता एमएम कीरवानी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के संगीत निर्देशक की कुर्सी पर बैठे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
ANNOUNCEMENT: Happy and delighted to share that #NationalAward winning choreographer Ms. #KrutiMahesh is choreographing the songs for my directorial film #TanviTheGreat. She creates magic on screen with her sensitivity, imagination and of course her brilliance! Thank you dearest… pic.twitter.com/Edhw2H6pYl
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 11, 2024