शाहरुख के साथ बनने जा रही एटली की फिल्म का नाम हुआ फाइनल!

तमिल सिनेमा के मशहूर निर्देशक और लेखक एटली कुमार अब बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि एटली अभिनेता शाहरुख खान के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब शाहरुख के फैन्स के लिए यह खुशी की खबर है। शाहरुख और एटली ने की इस फिल्म का टाइटल भी सोच लिया गया। खबर है कि मेकर्स जल्द ही एक टीजर के साथ इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
फिल्म का नाम होगा 'जवान'
रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख की इस फिल्म का नाम 'जवान' होगा। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। नयनतारा तमिल फिल्म 'जगत' का मशहूर चेहरा हैं। एटली के साथ ही यह नयनतारा की भी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगे। इनके अलावा अभिनेत्री प्रियामणि और कॉमेडियन योगी बाबू भी फिल्म में अभिनय करेंगे। योगी बाबू शाहरुख के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम कर चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार शाहरुख और एटली ने करीब 25 नामों पर चर्चा की थी। इसके बाद आखिरकार फिल्म का नाम 'जवान' रखा गया।
दो भूमिका में नजर आएंगे शाहरुख
चर्चा है कि फिल्म में शाहरुख डबल रोल में होंगे। एक किरदार गैंगस्टर बेटे का है तो वहीं दूसरा किरदार रॉ अधिकारी का है। दो किरदार निभाने के लिए शाहरुख को प्रॉस्ठेटिक्स से तैयार किया जाएगा। फैन्स के लिए शाहरुख का यह अवतार देखना काफी रोमांचक होगा। इसके पहले शाहरुख ने फिल्म 'डॉन' में दो भूमिका निभाई थी। बता दें, फिल्म की फीमेल लीड नयनतारा भी एक जांच अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी।
अगले साल रिलीज होगी 'जवान'
शाहरुख की यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि अगले साल शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज होंगी। लंबे समय से पर्दे से गायब शाहरुख के फैन्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। शाहरुख इससे पहले 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इसके बाद से ही फैन्स को उनकी अगली फिल्म का इंतजार था। बता दें कि अगले साल शाहरुख की फिल्म 'पठान' और 'डंकी' भी रिलीज होगी।
ये हैं शाहरुख के आगामी प्रोजेक्ट्स
लंबे समय से शाहरुख के प्रशंसक उनकी फिल्म 'पठान' का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से शाहरुख का लुक भी सामने आ चुका है। पठान में शाहरुख के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। वहीं 'डंकी' में शाहरुख तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। शाहरुख और तापसी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। हाल ही में राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के टाइटल की घोषणा एक मजेदार वीडियो के साथ की गई थी।