
साउथ अभिनेता प्रदीप के विजयन का निधन, घर पर पाए गए मृत
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रदीप विजयन का निधन हो गया है। वे 12 जून को अपने पलवक्कम स्थित घर में मृत पाए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदीप के दोस्त पिछले 2 दिनों से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब उनका फोन नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। जब पुलिस प्रदीप के घर पहुंची तो उन्होंने अभिनेता को बाथरूम में मृत पाया।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
निधन
सरकारी अस्पताल भेजा गया शव
प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रदीप ने हाल ही में सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की शिकायत की थी।
इस खबर के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
प्रदीप को 'थेगिडी' और 'हे सिनामिका' जैसी साउथ फिल्मों में उनकी उम्दा अदाकारी के लिए जाना जाता था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Condolence status :
— Soundarya Bala Nandakumar (@Itsmesoundarya) June 13, 2024
Ok this is coming as a shocker. Was very fond of him as a brother. No we never used to talk everyday but whenever once in a blue moon we spoke affection was very much intact 😞
You will be terribly missed Pradeep K Vijayan anna.
May your soul rest in peace. pic.twitter.com/AFv4aG7sfx