वामिका गब्बी ने तमन्ना भाटिया के साथ 'नैन मटक्का' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
पिछले लंबे समय से अभिनेत्री वामिका गब्बी अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी है। कीर्ति सुरेश भी फिल्म का हिस्सा हैं। अब वामिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अभिनेता तमन्ना भाटिया के साथ 'बेबी जॉन' के गाने 'नैन मटक्का' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वीडियो
कब रिलीज होगी 'बेबी जॉन'?
'बेबी जॉन' की बात करें तो यह फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' से होगा, जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'बेबी जॉन' के निर्देशन की कमान एटली ने संभाली है, जिन्होंने बीते साल 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।