तमन्ना भाटिया के इस बैग की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश, वीडियो में देखिए झलक
क्या है खबर?
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, तमन्ना को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया था।
इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया और अभिनेत्री के छोटे से बैग ने सबका ध्यान खींचा, जिसकी कीमत लाखों में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूरे रंग के तमन्ना के इस बैग की कीमत 3.4 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Tamannaah Bhatia spotted at gym Juhu.🔥❤️💪#paps4you #tamannaahbhatia pic.twitter.com/or7Avqss3m
— Paps For You (@papsforyou) January 29, 2025
फिल्म
फिल्म 'ओडेला 2' में नजर आएंगी तमन्ना
काम के मोर्चे पर बात करें तो तमन्ना पिछली बार फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आई थीं। इसमें अविनाश तिवारी, जिमी शेरगिल, राजीव मेहता और दिव्या दत्ता जैसे सितारे भी नजर आए थे। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अब तमन्ना फिल्म 'ओडेला 2' में दिखाई देंगी। हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन सिम्हा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इसके निर्देशन की कमान अशोक तेजा ने संभाली है। फिल्म की कहानी संपत नंदी ने लिखा है।