'तारक मेहता...': यौन शोषण के आरोपों पर असित मोदी बोले- जेनिफर को शो से हटाया गया
क्या है खबर?
लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, हाल ही में धारावाहिक में मिसेज रोशन सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो छोड़ दिया है।
इसके साथ उन्होंने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।
अब इस पूरे मामले पर असित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मामला
जेनिफर को शो से बाहर निकाला गया- असित
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित ने जेनिफर के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
उनका कहना कि जेनिफर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है। इसके साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि जेनिफर ने यह शो नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें 'तारक मेहता...' से बाहर निकाला गया है।
गौरतलब है कि जेनिफर ने असित के अलावा प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
बयान
असित ने कही ये बात
ई टाइम्स संग बातचीत में असित ने कहा, "ये केवल एक निराधार आरोप है। वह सिर्फ मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। मैं बहाने बनाने या कुछ छिपाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। सभी जानते हैं कि मैं असल जिंदगी में कैसा हूं।"
उन्होंने कहा, "हमने जेनिफर को शो से हटा दिया है। मेरे डायरेक्टर ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा। हमारे पास सबूत हैं और मैं यूं ही कुछ भी नहीं बोल रहा हूं।"