'तारक मेहता...': जेनिफर उर्फ रोशन के आरोपों को प्रोडेक्शन हेड ने बताया "बदनाम करने की चाल"
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज रोशन सोढी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी समेत एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और प्रोडेक्शन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। जेनिफर ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। ईटाइम्स के अनुसार, जेनिफर 2 महीने पहले ही शो की शूटिंग करना छोड़ चुकी हैं। अब इन खबरों पर प्रोडेक्शन हेड रमानी ने प्रतिक्रिया दी है।
प्रोडेक्शन हेड सोहेल रमानी ने कही ये बात
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान रमानी ने कहा, "यह सिर्फ घटिया पब्लिसिटी है। अगर उनके साथ यौन शोषण हुआ तो वह पहले ऑथोरिटीज के पास क्यों नहीं गई। हमारे प्रोडक्शन हाउस में महिलाओं से जुड़ी सभी परेशानियों को लेकर एक कमेटी है और वह वहां भी शिकायत कर सकती थीं।" उन्होंने कहा, "हम सभी आरोपों का कानूनी तरीके से जवाब देंगे। यह केवल हमें, हमारे शो और हमारे प्रोडक्शन हाउस को बदनाम करने की चाल है।
इस वजह से जेनिफर मिस्त्री ने छोड़ा शो
जेनिफर ने आरोप लगाया है कि 'तारक मेहता...' के सेट पर उनका अपमान किया गया है और उनके साथ बदसलूकी हुई है, जिसकी वजह से उन्होंने तंग आकर शो को छोड़ने का फैसला किया। वह 15 सालों से इस शो का हिस्सा थीं। ईटाइम्स संग बातचीत में जेनिफर ने कहा, "मैंने शो छोड़ दिया है। मैंने अपना आखिरी एपिसोड 6 मार्च को शूट किया था। मुझे यह शो छोड़ना पड़ा क्योंकि सोहिल और जतिन ने मेरे साथ बदसलूकी की है।"
विरोध करने पर हुई बदसलूकी
जेनिफर ने बताया कि 7 मार्च को होली और उनकी शादी सालगिरह थी और यह घटना भी उसी दिन की है। उन्होंने निर्माताओं से हाफ डे की मांग की थी, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली। जेनिफर का कहना है कि वह एक पुरुषवादी जगह है। उन्होंने जतिन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक बार गाड़ी के पीछे आकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वो उनके साथ बदसलूकी करने लगे।
ये कलाकार भी छोड़ चुके हैं शो
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करीब एक दशक से ज्यादा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से लगातार कई कलाकारों ने इस शो अलविदा कह दिया है। 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी, तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट, नेहा मेहता , भव्य गांधी, निधि भानुशाली और मोनिका भदौरिया जैसे कलाकार 'तारक मेहता...' से किनारा कर चुके हैं। बता दें शैलेश और निर्माता असित के बीच विवाद लगातार सुर्खियों में है।