LOADING...
'तारक मेहता...' के डायरेक्टर मालव राजदा ने किया अपने नए शो का ऐलान 
मालव राजदा ने किया नए शो का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@malavrajda)

'तारक मेहता...' के डायरेक्टर मालव राजदा ने किया अपने नए शो का ऐलान 

Jan 25, 2023
10:26 pm

क्या है खबर?

डायरेक्टर मालव राजदा ने पिछले साल कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़कर सबको चौंका दिया था। अब उन्होंने अपने नए शो 'प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार' का ऐलान किया है। इसके साथ मालव ने शो का पहला प्रोमो भी साझा किया है। शो में संदीप आनंद के अलावा, शो के कलाकारों में जय पाठक, सोनू चंद्रपाल, जयश्री सोनी, सोनिया कौर, मधुश्री शर्मा और प्रभा कौर शामिल हैं।

मालव

मालव राजदा ने कही थी ये बात

शो छोड़ने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मालव ने कहा था, "14 साल तक शो करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक कम्फर्ट जोन में चला गया हूं। मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं और खुद को चुनौती देना सबसे अच्छा है। यह 14 साल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं।" बता दें, राजदा का नया शो 6 फरवरी से सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे से दंगल 2 चैनल पर प्रसारित होगा।

ट्विटर पोस्ट

देखिए शो का प्रोमो