निर्देशक मालव राजदा ने भी छोड़ा 'तारक मेहता...', 14 साल बाद शो को कहा अलविदा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है। यह कॉमेडी शो करीब एक दशक से ज्यादा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से लगातार कई कलाकारों ने इस शो अलविदा कह दिया है। अब इसी कड़ी में 14 साल तक 'तारक मेहता परिवार' का हिस्सा रहे निर्देशक मालव राजदा का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने 15 दिसंबर को शो के लिए आखिरी शूटिंग की थी।
ये कलाकार भी छोड़ चुके हैं शो
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मालव राजदा ने कहा, "14 साल तक शो करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक कम्फर्ट जोन में चला गया हूं। मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं और खुद को चुनौती देना सबसे अच्छा है। यह 14 साल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं।" बता दें, राजदा से पहले नेहा मेहता, राज अनादकट और शैलेश लोढ़ा समेत कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं।