तापसी पन्नू बोलीं- बॉलीवुड पार्टियों में मेरा क्या काम? मैं न शराब पीती, ना धूम्रपान करती
तापसी पन्नू का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, उनकी यह बेबाकी उन पर कई बार भारी पड़ चुकी है और इस चक्कर में तापसी अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार होती हैं, लेकिन अभिनेत्री किसी की भी परवाह किए बगैर अपने मन की बात रखने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में बने गुटों पर बात की और कुछ खुलासे किए।
तापसी को मिली थी ऐसी सलाह
जूम से बातचीत में तापसी से पूछा गया कि वह बाॅलीवुड पार्टियों में मौजूदगी दर्ज क्यों नहीं करातीं तो उनका जवाब था, "मैं इंडस्ट्री में नई थी तो मुझसे कहा गया कि मैं बड़े-बड़े लोगों को मैसेज करूं ताकि वे मुझे अपनी बर्थडे पार्टी का न्यौता दें।" उन्होंने कहा, "मैं ये नहीं कर सकती हूं, क्योंकि मैं ऐसी हूं ही नहीं। दूसरी बात मैं रात 10 बजे के बाद तक जगी नहीं रह सकती, क्योंकि मैं सुबह जल्दी उठती हूं।"
"मैं पार्टी में जाती ही नहीं, इसलिए बॉलीवुड वाले बुलाते भी नहीं"
पिछली बार शाहरुख खान संग 'डंकी' में दिखीं तापसी ने कहा, "मैं न तो शराब पीती और ना ही धूम्रपान करती तो वहां करना क्या है? मैं बस अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती हूं, जहां मैं जी भरके नाचती हूं और खाती हूं। मैं उन लोगों के साथ पार्टी कर ही नहीं सकती, जिन्हें मैं अच्छी तरह नहीं जानती।" वह बोलीं, "मैं क्या ही बात करूंगी? लोग जानते हैं कि मैं नहीं जाती, इसलिए वे मुझे बुलाते भी नहीं।"
बॉलीवुड में बने गुटों पर साधा तापसी ने निशाना
तापस ने कहा, "पार्टियों के जरिए आप आसानी से बॉलीवुड में बने गुटों तक पहुंच सकते हैं। कैंप में घुसने का पार्टियां सबसे अच्छा तरीका है, लेकिन मैं मुश्किल रास्ता चुनूंगी। मुझे आसान रास्ते का लालच नहीं है।" अभिनेत्री कहती हैं, "मैं खूब काम करूंगी। मेहनत करूंगी, क्योंकि अपने मामले में गलती करने की कोई गंजाइश नहीं है। अगर बुरी या खराब फिल्में मैंने की तो मुझे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी, क्योंकि मेरी पहुंच किसी कैंप तक नहीं है।"
तापसी की पहुंच से क्यों परे हैं बड़ी फिल्में?
तापसी के मुताबिक, उन्हें बड़ी फिल्मों का हिस्सा इसलिए नहीं बनाया जाता, क्योंकि उनकी जगह उन अभिनेत्रियों की सिफारिश की जाती है, जो बॉलीवुड कैंपों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा, "कड़वी सच्चाई यही है कि बड़ी फिल्मों पर हक उन्हीं का है, जिनकी पहुंच गुटाें तक है और वहां तक पहुंचने की पहुंच मेरी है नहीं।" बता दें कि तापसी जल्द ही 'वाे लड़की है कहां', 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्माें में नजर आएंगी।