
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का टीजर जारी, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिर जमी जोड़ी
क्या है खबर?
2 जुलाई, 2021 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को दर्शकों की ओर से काफी सराहा गया था।
पिछले लंबे समय से प्रशंसक इस फिल्म की दूसरी किस्त 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का इंतजार कर रहे हैं, जिसका टीजर जारी कर दिया गया है।
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का टीजर रोमांस और थ्रिलर से भरपूर है। विक्रांत और तापसी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है।
फिर आई हसीन दिलरुबा
सनी कौशल भी हैं फिल्म का हिस्सा
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
OTT प्लेटफॉर्म ने लिखा, 'रिशु और रानी की कहानी में प्यार और और पागलपन, दोनों अभी बाकी हैं।'
'फिर आई हसीन दिलरुबा' में बॉलीवुड अभिनेता सनी कौशल भी नजर आएंगे। टीजर में उनकी भी झलक दिख रही है।
बता दें, फिल्म 'हसीन दिलरुबा' एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। इसमें एक कपल (तापसी और विक्रांत) की कहानी को दिखाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का टीजर हुआ रिलीज
Rishu aur Rani ki kahaani mein pyaar aur pagalpan, dono abhi baaki hain.
— Netflix India (@NetflixIndia) February 29, 2024
Phir Aayi Hasseen Dillruba is coming soon, only on Netflix! 🔍#PhirAayiHasseenDillruba #PhirAayiHasseenDillrubaOnNetflix #NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/3Y9YUy2qYY