तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों ने एक बार फिर मिलाया हाथ, फिल्म 'गांधारी' का हुआ ऐलान
क्या है खबर?
तापसी पन्नू को पिछली बार अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
इससे पहले तापसी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में आई थीं। यह फिल्म 9 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब तापसी की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसके लिए उन्होंने एक बार फिर लेखिका और निर्माता कनिका ढिल्लों संग हाथ मिलाया है।
गांधारी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
तापसी की आगामी फिल्म का नाम 'गांधारी' है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो सिनेमाघरों में नहीं, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
'हसीन दिलरुबा' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के बाद 'गांधारी' तापसी और कनिका के बीच तीसरा सहयोग है।
कनिका इस फिल्म की निर्माता हैं। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म में तापसी एक मां की भूमिका में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने किया ऐलान
The Hasseen writer-actor duo is back 🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) September 10, 2024
Kanika Dhillon and Taapsee Pannu return with an action thriller. Gandhari arrives soon, only on Netflix.#GandhariOnNetflix pic.twitter.com/Q6mTMq4oOa