तापसी पन्नू ने मैथियस बो के साथ गुपचुप रचाई शादी, उदयपुर में थामा एक-दूजे का हाथ
बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से जगह बनाने वाली जानी-मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू यूं तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वह अपनी निजी जिंदगी के लिए चर्चा में हैं। अफवाहों का बाजार गर्म था कि अभिनेत्री जल्द अपने बॉयफ्रेंड मैथियस बो के साथ उदयपुर में शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब खबर आ रही है कि तापसी-मैथियस ने गुपचुप शादी रचा ली है।
उदयपुर में एक हुए तापसी-मैथियस
न्यूज 18 की एक खबर में दावा किया जा रहा है कि तापसी ने अपने बॉयफ्रेंड मैथियस से शादी कर ली है। अभिनेत्री और पूर्व औलंपिक पदक विजेता 23 मार्च को शादी के बंधन में बंधे। समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। सूत्र ने खुलासा किया, "शादी निजी समारोह में उदयपुर में हुई। शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 20 मार्च को शुरू हुए थे। दोनों अपनी शादी को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहते थे।"
ये बॉलीवुड सितारे बने तापसी के मेहमान
सूत्र के मुताबिक, शादी में बेहद कम संख्या में बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं , क्योंकि तापसी चाहती थीं कि उनके शादी समारोह में केवल उनके करीबी लोग ही शामिल हों। तापसी की शादी में 'दोबारा' और 'थप्पड़' फिल्म की उनके सह-कलाकार पावेल गुलाटी शामिल हुए। इसके साथ ही अभिनेत्री की कई फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी उदयपुर में शादी में शामिल होकर रौनक बढ़ाई। राइटर कनिका ढिल्लों भी अपने पति के साथ शादी में पहुंचीं।
पावेल ने तापसी की बहनों संग साझा की तस्वीर
बता दें, पावेल और कनिका ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। पावेल ने तो तापसी की बहनों शगुन पन्नू और इवानिया पन्नू संग एक तस्वीर साझा की है, जिसमें अभिनेत्री के दोस्त भी नजर आ रहे हैं।
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
तापसी और मैथियस की मुलाकात पहली बार 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन समारोह में हुई थी। 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे तापसी और मैथियस अपने रिश्ते को हमेशा ही निजी रखना पसंद किया है। हालांकि, एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया था कि दोनों ने एक्स(X) पर चैट करना शुरू किया था और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि वह मैथियस के साथ काफी खुश हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी तपसी पन्नू
काम के मोर्चे पर तापसी के पास कई फिल्में हैं, जिनके लिए वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में विक्रांत मैसी और सनी कौशल के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 2021 की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। इसके अलावा तापीस को फिल्म 'वो लड़की है कहां' और 'खेल खेल में' में भी धमाल मचाते देखा जाएगा। बता दें, वह आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में दिखाई दी थीं।