तापसी पन्नू एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं, बोलीं- मैं फोटोशूट करवाने नहीं आई हूं
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में तापसी को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में देखा गया, जहां पैपराजी ने उन्हें घेर लिए और कुछ तस्वीरें खिंचवाने का आग्रह भी किया। हालांकि, इस दौरान तापसी अच्छे मूड में नहीं थीं और वह तमाम पैपराजी पर भड़क गईं। इतना ही नहीं, उन्होंने तस्वीरें देने से भी साफ इनकार कर दिया।
प्रशंसकों ने बताया 'घमंडी'
तापसी ने कहा, "मैं यहां फोटोशूट करवाने नहीं आई हैं। मैं बस अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही हूं। गाड़ी के आते ही मैं चली जाउंगी।" जब पैपराजी ने तापसी से खड़े होकर तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा तो अभिनेत्री बोलीं, "खड़े होकर करूं क्या? आगे बोलो तो आप लोग।" इस वीडियो पर प्रशंसक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'कितना घमंड है।' एक अन्य ने लिखा, 'ये इतनी घटिया क्यों है? दूसरी जया बच्चन बन रही है तापसी।'