
तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दुलरुबा' का नया गाना 'क्या हाल है' हुआ जारी
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म 'फिर आई हसीन दुलरुबा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म में विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2021 में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की दूसरी किस्त हैं।
अब निर्माताओं ने 'फिर आई हसीन दुलरुबा' का नया गाना 'क्या हाल है' जारी कर दिया है, जिसे सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
फिर आई हसीन दिलरुबा
9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'फिर आई हसीन दुलरुबा' का प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होगा और तापसी एक बार फिर दर्शकों को इश्क का पाठ पढ़ाती नजर आएंगी।
बता दें 'हसीन दिलरुबा' एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। इसमें एक जोड़ी (तापसी और विक्रांत) की कहानी को दिखाया गया है।
कहानी में मोड़ तब आता है जब इसमें हर्षवर्धन राणे की एंट्री होती है। फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द आगे बढ़ती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Pyaar ki kahaani ab hogi bayaan kyuki aagaya hai #KyaHaalHai ❤️🔥✨
— T-Series (@TSeries) August 5, 2024
Song out now! 🔥https://t.co/bdqiloFsZ9#PhirAayiHasseenDillruba Streaming on 9 August, only on @NetflixIndia 🌹#PhirAayiHasseenDillrubaOnNetflix @cypplOfficial @jaypraddesai@KanikaDhillon @taapsee… pic.twitter.com/xBbfcTEVa5