Page Loader
तापसी पन्नू ने पैपराजी संग झगड़े पर कहा- उन्हें खुश करने से मुझे फिल्में नहीं मिलेंगी
तापसी ने पैपराजी के साथ अपने झगड़े पर दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@taapsee)

तापसी पन्नू ने पैपराजी संग झगड़े पर कहा- उन्हें खुश करने से मुझे फिल्में नहीं मिलेंगी

Jul 30, 2024
12:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी पेशेवर जिदंगी के अलावा अपनी निजी जिंदगी और अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने इसी साल 23 जून को बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से शादी रचाई है। तापसी की निजी जिंदगी को लेकर पैपराजी अक्सर उनसे सवाल करते हैं, लेकिन अभिनेत्री उनके साथ सही बर्ताव नहीं करतीं, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। अब तापसी ने पैपराजी संग अपने झगड़े पर खुलकर बात की।

बयान

तापसी ने कही ये बात

फीवर FM के साथ साक्षात्कार में तापसी ने नकारात्मक न्यूज पर ज्यादा व्यूज मिलने पर कहा, "क्लिक कैसे करोगे तुम? मुझे बताओ अच्छी बातों पर कौन क्लिक करता है? मुझे बताओ तुमने आखिरी खबर कौन सी अच्छी पर क्लिक कर दिया हो? अब ये वाली खबर ज्यादा सनसनीखेज है। वह पैपराजी के साथ गलत व्यवहार कर रही हैं। इसलिए हर कोई कह रहा है, 'क्या हो गया, क्या हो गया, देखना पड़ेगा' इसलिए यह दर्शकों के लिए ज्यादा रोमांचक है।"

फिल्में 

इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी 

तापसी ने आगे कहा, "पैपराजी को खुश करने से मुझे फिल्में नहीं मिलेंगी। मेरे काम बोलता है। इसलिए मुझे मीडिया के एक वर्ग को खुश करने की जरूरत नहीं है।" काम के मोर्चे पर बात करें तो तापसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 9 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसके अलावा तापसी जल्द अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।