
तापसी पन्नू बनीं मुंबई में नए अपार्टमेंट की मालकिन, बहन के साथ मिलकर चुकाए इतने करोड़
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म 'हसीन दिलरूबा' के तीसरे भाग को लेकर चर्चा में हैं। एक समय तापसी साउथ में लोकप्रिय थीं, लेकिन फिर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और यहां भी अपनी एक खास पहचान बनाई।
तापसी ने फिल्मी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह अपनी फिल्मों से जहां मोटी कमाई करती हैं, वहीं उनकी आमदनी के कई और भी जरिए हैं।
अब खबर है कि तापसी ने मुंबई में एक नया अपार्टमेंट खरीद लिया है।
कीमत
तापसी ने बहन के साथ मिलकर चुकाए इतने करोड़
तापसी ने मुंबई में अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ मिलकर एक नया अपार्टमेंट खरीदा है, जो गोरेगांव वेस्ट इलाके में स्थित इम्पीरियल हाइट्स में है।
मीडिया रिपोर्ट्स में प्रॉपर्टी के कागजात के हवाले से बताया गया है कि अपार्टमेंट में 2 कारों के लिए पार्किंग स्पेस भी है।
तापसी और उनकी बहन ने इस अपार्टमेंट के लिए 4.33 करोड़ रुपये और 21.65 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं। इसकी रजिस्ट्री मई 2025 में ही हुई है।
संपत्ति
कितने करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं तापसी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये है। अभिनेत्री एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
तापसी की ज्यादातर कमाई विज्ञापनों और फिल्मों से ही होती है। तापसी के पास मुंबई के अंधेरी में एक ही बिल्डिंग में 2 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।
पिछले साल उन्होंने अपने पति मैथियास बो के साथ डेनमार्क में भी एक नया घर खरीदा था।
परिचय
क्या करती हैं तापसी की बहन शगुन?
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों की बहने ऐसी हैं, जिन्होंने फिल्मों से इतर दूसरे क्षेत्र में काम करना चुना।
इन्हीं में से एक तापसी की बहन शगुन हैं, जो एक वेडिंग प्लानर हैं और अपनी खुद की कंपनी चलाती हैं। हालांकि, खूबसूरती और स्टाइल के मामले में वह तापसी से कम नहीं हैं।
इंस्टाग्राम पर शगुन के 1 लाख 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। तापसी मुंबई में शगुन के साथ ही रहती हैं। दोनों बहनें एक-दूसरे के बेहद करीब हैं।
आगामी फिल्में
तापसी की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो तापसी ने फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिलहाल वह अनुभव सिन्हा संग एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस साल के अंत तक तापसी 'हसीन दिलरुबा 3' की शूटिंग शुरू करेंगी।
इसके अलावा तापसी को फिल्म 'वो लड़की है कहां' में भी देखा जाएगा। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में तापसी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगी। प्रतीक गांधी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।