
तापसी पन्नू ने फिल्म 'गांधारी' से साझा कीं अपनी झलकियां, लिखा- युद्ध शुरू हो रहा है
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू को पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खेल खेल में' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब तापसी अपनी आगामी फिल्म 'गांधारी' की तैयारी में जुट गई हैं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
इसके साथ तापसी ने 'गांधारी' से अपनी कुछ झलकियां साझा की हैं, जिसमें वह तमाम स्टार कास्ट के साथ नजर आ रही हैं।
झलकियां
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
तापसी ने लिखा, 'हे प्रभु, मेरी प्रार्थना स्वीकार करो। मैं कभी भी अच्छे कर्म करने से विमुख न हो जाऊं। युद्ध में जाते समय मुझे शत्रुओं का भय न रहे और मैं दृढ़ निश्चय के साथ विजय हो जाऊं। मैं अपने मन को केवल आपके गुणगान करने की शिक्षा दूं। जब समय आए तो युद्ध के मैदान में वीरतापूर्वक लड़ते हुए मर जाऊं।'
'गांधारी' के निर्देशन की कमान कनिका ढिल्लों ने संभाली है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#KanikaDhillon and #taapseepannu reunite for their sixth collaboration as #Gandhari goes on floors. pic.twitter.com/fgqQjLIVGN
— Amit Karn (@amitkarn99) December 18, 2024