
तापसी पन्नू और मैथियस बो की शादी का पहला वीडियो आया सामने, डांस करती दिखीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
दर्शकों के दिलों में अपने शानदार अभिनय से जगह बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को चर्चा में हैं।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड मैथियस बो के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।
उन्होंने 23 मार्च को उदयपुर में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए हैं।
अब तापसी-मैथियस की शादी का पहला वीडियो सामने आ चुका है, जो खूब वायरल हो रहा है।
तापसी
वीडियो हो रहा वायरल
सामने आए वीडियो में तापसी को जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के गाने 'कोठे ते आ महिया' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
इसके बाद अभिनेत्री और मैथियस एक-दूजे को वरमाला पहनाते हुए दिखाई दिए।
बता दें, तापसी और मैथियस की मुलाकात पहली बार 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन समारोह में हुई थी।
10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे तापसी और मैथियस अपने रिश्ते को हमेशा ही निजी रखना पसंद किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Taapsee Pannu Dances All The Way To Groom Mathias Boe In LEAKED Wedding Video#taapseepannu pic.twitter.com/w6QpY8qhBP
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) April 3, 2024