
ऑस्कर विजेता क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' को हिंदी में OTT पर कहां देखें?
क्या है खबर?
ऑस्कर के 96वें संस्करण में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनेहाइमर' का जलवा देखने को मिला है।
इस फिल्म ने 15 श्रेणियों में नामांकित किया गया था, जिसमें से फिल्म ने 7 पुरस्कार अपने नाम किए। नोलन को 'ओपेनहाइमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया।
किलियन मर्फी ने 'ओपेनेहाइमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता।
आइए जानते हैं OTT पर इस फिल्म को कहां देख सकते हैं।
OTT
कहां देख सकते हैं ऑस्कर विजेता फिल्म?
'ओपेनहाइमर' पिछले साल 21 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 131.75 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 7,925 करोड़ रुपये रही थी।
96वें ऑस्कर में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली 'ओपेनहाइमर' को आप ZEE5 और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
यह फिल्म हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। आप 199 रुपये में इसे प्राइम वीडियो स्टोर पर देख सकते हैं।
ओपेनहाइमर
ऐसी है 'ओपेनहाइमर' की कहानी
'ओपेनहाइमर' दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है।
ओपेनहाइमर को परमाणु बम का जनक माना जाता है। फिल्म में ओपेनहाइमर के नेतृत्व में 'ट्रिनिटी' नाम से दुनिया के पहले परमाणु परीक्षण की कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, मैट डेमन और रॉबर्ट डाउने जूनियर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।
फ्लोरेंस पुघ, जोश हार्टनेट, केसी अफ्लेक, रामी मालेक और केनेथ ब्रानघ भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।