स्वरा भास्कर मार्च में फहाद अहमद संग करेंगी 'शहनाई वाली शादी', साझा की तस्वीरें
क्या है खबर?
स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग अपनी शादी की घोषण कर प्रशंसकों को चौंका दिया था।
दोनों ने पिछले महीने कोर्ट मैरेज की थी। ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर इस खबर की पुष्टि खुद स्वरा ने की।
अब शुक्रवार को स्वरा ने कोर्ट मैरिज की तस्वीरें साझा की हैं, जिसनें दोनों विवाह प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं।
स्वरा ने बताया कि वह फहाद संग मार्च में 'शहनाई वाली शादी' करेंगी।
स्वरा
स्वरा ने कही ये बात
स्वरा ने अपने ट्विटर पर फहाद संग तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'परिवार और दोस्तों के प्यार से समर्थित और खुश होने के लिए बहुत धन्य। अपनी मां की साड़ी और उनके गहने पहने। हमने स्पेशल मैरिज एट के तहत पंजीकरण कराया अब शहनाई वाली शादी के लिए तैयार हैं।'
गौरतलब है कि फहाद युवा नेता हैं। वह अगस्त, 2022 में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।
वर्तमान में वह महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी युवाजन सभा के अध्यक्ष हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें तस्वीरें
So blessed to be supported and cheered by the love of family and friends like family! Wore my mother’s sari & her jewellery.. made @FahadZirarAhmad wear colour :) and we registered under the #SpecialMarriageAct
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023
Now to prep for shehnaii-wala shaadi ♥️✨@theUdayB pic.twitter.com/YwLS5ARbj4