स्वरा भास्कर ने दिखाया अपनी बेटी राबिया का चेहरा, तस्वीर हो रही वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पिछले साल 14 मार्च को समाजवादी पार्टी के युवा राजनेता फहाद अहमद संग शादी रचाई थी और शादी के 7 महीने बाद यानी सितंबर में स्वरा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा था।
स्वरा और फहाद की बेटी राबिया 9 महीने की हो गई है। अब इस खास मौके पर स्वरा ने प्रशंसकों को अपनी बेटी का चेहरा दिखा है।
अभिनेत्री ने राबिया की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।
तस्वीर
अभिनेत्री ने प्रशंसकों को दिया तोहफा
सामने आई तस्वीर में राबिया एक बगीचे में कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं।
गुलाबी फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में नन्ही परी बेहद प्यारी लग रही हैं। अभिनेत्री के प्रशंसकों के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
स्वरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब स्वरा ने राबिया का चेहरा दिखाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#SwaraBhasker Reveals Daughter Raabiyaa s Face For The FIRST Time pic.twitter.com/69tFMzlOnW
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) June 19, 2024