स्वरा भास्कर बनने वाली हैं मां, फहाद अहमद संग साझा की तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर मौजूदा वक्त में अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
वह मार्च में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग शादी के बंधन में बंधी थीं।
अब शादी के 3 महीने बाद स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। स्वरा और फहाद जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर इस खबर की पुष्टि की है।
पोस्ट
बेबी बंप के साथ दिखीं स्वरा
स्वरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेबी बंप के साथ दिख रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है। जैसे ही हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं, धन्य, आभारी, उत्साहित और अनजान।'
स्वरा ने फरवरी में फहाद संग अपनी शादी की घोषणा कर प्रशंसकों को चौंका दिया था।
स्वरा-फहाद की पहली मुलाकात साल 2019-2020 में हुए आंदोलन के दौरान हुई थी।