
करोड़ों की मालकिन हैं स्वरा भास्कर, फिल्मों के अलावा कहां से होती है कमाई?
क्या है खबर?
स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बेबाक राय के कारण भी जानी जाती हैं। अपने करियर में स्वरा ने अब तक लगभग 20 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से ज्यादार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं। इसके बावजूद स्वरा करोड़ों की मालकिन हैं। आज यानी 9 अप्रैल को स्वरा का 37वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस खास मौके पर उनकी संपत्ति पर एक नजर डालते हैं।
करियर
'तनु वेड्स मनु' से मिली पहचान
स्वरा ने साल 2009 में आई फिल्म 'माधोलाल कीप वॉकिंग' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। उनकी किस्मत चमकी 'तनु वेड्स मनु' से, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत की दोस्त पायल का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बावजूद स्वरा बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं।
संपत्ति
कितनी है स्वरा की संपत्ति?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वरा एक फिल्म में अभिनय करने के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। वह लगभग 22 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। हालांकि, स्वरा की कमाई का जरिया केवल फिल्में नहीं हैं। फिल्मों के अलावा वह कई ब्रांड्स का विज्ञापन भी करती हैं, जिनसे उनकी मोटी कमाई होती है। स्वरा 'तनिष्क', 'फॉर्च्यून ऑयल', 'आयोडेक्स' और 'स्प्राइट' जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ विज्ञापन कर चुकी हैं।
घर
दिल्ली और मुंबई में है आलीशान घर
स्वरा का मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर है, जहां वह अपने पति-समाजवादी पार्टी के युवा राजनेता फहाद अहमद और बेटी राबिया के साथ रहती हैं। उनके इस घर की कीमत 2.4 करोड़ रुपये बताई जाती है। अपने घर में स्वरा ने एक छोटी सी लाइब्रेरी भी बनवाई है। इसके अलावा स्वरा का एक घर दिल्ली में भी है, जहां उनका परिवार रहता है। स्वरा के पास एक BMW X1 कार भी है, जिसकी कीमत 47.90 लाख रुपये है।