'आर्या 2' का टीजर जारी, दिखाई दिया सुष्मिता सेन का आक्रामक अंदाज
सुष्मिता सेन वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए अभिनय जगत में वापसी की थी और उनका यह कमबैक सफल रहा था। ना सिर्फ इस सीरीज की कहानी दर्शकों को पसंद आई थी, बल्कि इसमें सुष्मिता की दमदार भूमिका को भी लोगों ने हरी झंडी दी थी। आर्या के पहले सीजन के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन की राह देख रहे थे। अब सुष्मिता ने 'आर्या 2' से अपनी भयानक झलक भी दिखा दी है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
सुष्मिता ने लिखा- शेरनी इज बैक
सुष्मिता ने 'आर्या' से ही अपनी डिजिटल पारी शुरू की थी और अपनी दमदार वापसी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब उन्होंने 'आर्या 2' से अपना पहला लुक दर्शकों के बीच पेश किया है, जिसे देख लग रहा है कि वह फिर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं। सुष्मिता ने 'आर्या 2' का टीजर शेयर कर लिखा, 'फर्स्ट लुक। शेरनी इज बैक। इस बार एकदम घातक और खतरनाक। क्या आप सब तैयार हैं?'
सुष्मिता के कायल हुए प्रशंसक
टीजर में सुष्मिता बहुत खतरनाक अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका चेहरा लाल रंग में सना हुआ दिख रहा है, वहीं, उनके चेहरे पर गुस्सा और तीखे तेवर साफ देखे जा सकते हैं। सुष्मिता का यह लुक देख फैंस क्रेजी हो गए हैं। वे उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब 'आर्या 2' के लिए और इंतजार नहीं हो रहा है। दूसरे ने लिखा, किलर लुक। एक ने लिखा, 'आर्या 2' भी सुपरहिट होगी।
यहां देखिए 'आर्या 2' का टीजर
दूसरे सीजन में पति की हत्या का बदला लेंगी अभिनेत्री
'आर्या' में दिखाया गया था कि सुष्मिता का किरदार एक क्राइम फैमिली से है। हालांकि, वह अपने पति और बच्चों को जुर्म की इस दुनिया से बाहर निकालने की कोशिश करती है, लेकिन पति की हत्या होने के बाद सुष्मिता का किरदार अपने बच्चों के साथ भाग जाता है। फिर परिस्थितियां कुछ ऐसी हो जाती हैं कि सुष्मिता पति का बदला लेने के लिए वापस लौटने का फैसला करती हैं। अब इसके बाद की कहानी 'आर्या 2' में दिखाई जाएगी।
पिछले साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी 'आर्या'
'आर्या' में सुष्मिता सेन के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह थ्रिलर वेब सीरीज पिछले साल 19 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में सुष्मिता ने अपने धाकड़ अभिनय से कई पुरस्कार भी अपने नाम किए थे। सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है और संदीप मोदी इसके निर्माता हैं। इस सीरीज को एमी अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेशन मिल चुका है।
कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं सुष्मिता
पूर्व मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। 1997 में महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से सुष्मिता ने फिल्मी दुनिया में पदार्पण किया, जिसमें उन्होंने अपने ही चरित्र को जिया। हालांकि, फिल्म को सफलता नहीं मिली। उन्हें पहली सफलता फिल्म 'सिर्फ तुम' के गाने 'दिलबर दिलबर..' से मिली, जिसमें उनकी अदाओं को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 'फिलहाल', 'आंखें', 'समय', 'मैं हूं ना', 'बेवफा', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'चिंगारी' सुष्मिता की सफल फिल्मों में शामिल हैं।
इस खबर को शेयर करें