सुष्मिता सेन ने पूरी की वेब सीरीज 'आर्या' के दूसरे भाग की शूटिंग
सुष्मिता सेन ने सालों बाद पर्दे पर वेब सीरीज 'आर्या' से वापसी की, जो दर्शकों को कसौटी पर खरी उतरी। इसमें सुष्मिता ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। यही वजह है कि इसके दूसरे सीजन का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सुष्मिता ने 'आर्या 2' की शूटिंग पूरी भी कर ली है। निर्देशक राम माधवानी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
माधवानी ने जताया अपनी टीम का आभार
माधवानी ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आर्या 2 का सफर मुश्किल, डरावना, लेकिन मजेदार रहा है। कोरोना महामारी के चलते हम जो करना चाहते थे, उसे पूरा करने के लिए हमें काफी संघर्ष करना पड़ा। जुनून से वास्तव में सब कुछ संभव है।' उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी शानदार टीम के हर सदस्य का आभारी हूं, जिन्होंने सकारात्मकता के साथ सीरीज की शूटिंग पूरी की। आपके समर्पण और जुनून के बिना शूट पूरा करना संभव नहीं था।'
यहां देखें राम माधवानी का पोस्ट
'आर्या' के एक साल पूरा होने पर सुष्मिता ने शेयर किया था ये वीडियो
सुष्मिता ने कुछ ही समय पहले 'आर्या' के एक साल होने पर वेब सीरीज के एक सीन का वीडियो और तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'आखिरकार खुद को पाने के लिए उसने अपना सबकुछ खो दिया। आर्या...आत्मखोज की एक दिल को पिघला देने वाली कहानी। 'आर्या' की पहली वर्षगांठ की शुभकामनाएं। शो की कास्ट और क्रू शानदार था और सबसे खास बात आप सभी का शुक्रिया, जिन्होंने 'आर्या' को इतने प्यार के साथ अपनाया, इसकी इतनी सराहना की।'
यहां देखिए सुष्मिता का पोस्ट
जानिए कैसी थी 'आर्या'
इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में अभिनेत्री सुष्मिता सेन नजर आई थीं। उनके साथ अभिनेता चंद्रचूड़ राणा ने भी इस सीरीज से सालों बाद इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह 'आर्या' नामक एक महिला की कहानी है, जो अपने परिवार की रक्षा करने और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गैंग में शामिल हो जाती है। इस सीरीज में अपनी धाकड़ अदाकारी के लिए सुष्मिता ने कई पुरस्कार अपने नाम किए थे।
कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं सुष्मिता
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। 1997 में महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से सुष्मिता ने फिल्मी दुनिया में पदार्पण किया, जिसमें उन्होंने अपने ही चरित्र को जिया। हालांकि, फिल्म को सफलता नहीं मिली। उन्हें पहली सफलता फिल्म 'सिर्फ तुम' के गाने 'दिलबर दिलबर..' से मिली, जिसमें उनकी अदाओं को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 'फिलहाल', 'आंखें', 'समय', 'मैं हूं ना', 'बेवफा', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'चिंगारी' सुष्मिता की सफल फिल्मों में शामिल हैं।