बनने जा रहा है फिल्म 'आंखें' का दूसरा भाग, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म 'आंखें 2' की चर्चा काफी समय से होती रही है।
यह विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'आंखें' का सीक्वल होगी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म की सफलता को भुनाने के लिए निर्माता इसकी रीमेक बनाने की योजना पर काम कर रहे थे।
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग को इस साल मई में शुरू किया जाएगा।
जानकारी
पहली बार फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे सिद्धार्थ और अमिताभ
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मतुाबिक, निर्देशक अभिनव देव फिल्म 'आंखे' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ, सिद्धार्थ और अक्षय अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
इससे पहले सिद्धार्थ और अमिताभ ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है।
वहीं, अक्षय फिल्म 'इत्तेफाक' के बाद दूसरी बार इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का हिस्सा अभिनेता सुनील ग्रोवर भी बने हैं।
रिपोर्ट
20 मई से शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस साल 20 मई को शुरू हो सकती है।
पिछली फिल्म में अमिताभ का किरदार विजय सिंह राजपूत इस फिल्म में जेल से बाहर आने के बाद लूट की योजना बनाएगा। वह इस फिल्म में अक्षय, सिद्धार्थ, और सुनील जैसे अंधे लोगों का नेतृत्व करेगा।
इस फिल्म को UK और बुल्गारिया में शूट किया जा सकता है। फिल्म के सीक्वल को लेकर फैंस की उत्सुकता अभी से बढ़ गई है।
कहानी
ऐसी थी फिल्म 'आंखें' की कहानी
इस फिल्म का पहला भाग 'आंखें' अप्रैल, 2002 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म की कहानी तीन अंधे लोगों पर आधारित थी।
फिल्म में तीन अंधे व्यक्ति द्वारा बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है।
इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, अमिताभ, परेश रावल, सुष्मिता सेन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल ने किया था।
जानकारी
पहले भाग से अलग होगी सीक्वल की कहानी
फिल्म के पहले भाग की कहानी की तुलना में इसकी कहानी बिल्कुल अलग होगी। यह पूरी तरह से नई फिल्म होगी। हालांकि, इसके पहले भाग की तरह इसमें जबरदस्त थ्रिलर देखने को मिल सकता है। इसमें अमिताभ का निगेटिव रोल लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा।