Page Loader
'दिल बेचारा' के 4 साल पूरे, सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं संजना संघी
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं संजना संघी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sanjanasanghi96)

'दिल बेचारा' के 4 साल पूरे, सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं संजना संघी

Jul 24, 2024
01:23 pm

क्या है खबर?

दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। 2020 में आई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत की जोड़ी संजना संघी के साथ बनी थी। 'दिल बेचारा' ने आज (24 जुलाई) रिलीज के 4 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर संजना ने इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें साझा कर भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।

नोट

मुझे तुम्हारी याद आती है सुशांत- संजना

संजया ने सुशांत को याद करते हुए लिखा, 'इस सबसे खास दिन को 4 साल हो गए हैं। मेरे लिए अब तक की अविश्वसनीय यात्रा पर चिंतन करने और खुद को पुरानी यादों में डुबोने का दिन। आप सभी ने 'दिल बेचारा' और 'किजी बसु' को हमेशा जो असीम प्यार दिया है, उसके लिए धन्यवाद। आप सभी का मनोरंजन करने का यह अवसर पाकर मेरे दिल में जो उत्साह है, उसके लिए भी धन्यवाद। मुझे तुम्हारी याद आती है सुशांत।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें