LOADING...
सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर बहन श्वेता ने साझा की पुरानी तस्वीर, लिखा भावुक नोट 
सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर बहन श्वेता सिंह ने साझा की पुरानी तस्वीर (तस्वीर: ट्विटर/@shwetasinghkirt)

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर बहन श्वेता ने साझा की पुरानी तस्वीर, लिखा भावुक नोट 

Jun 14, 2023
11:43 am

क्या है खबर?

14 जून, 2020 को जब सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आई थी तो हर कोई सन्न रह गया था। कहा गया कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन अभिनेता के परिवार और प्रंशसकों का दावा था कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है। सुशांत की मौत को बुधवार को 3 साल पूरे हो चुके हैं। अब पुण्यतिथि पर अभिनेता की बहन श्वेता सिंह ने एक भावुक नोट लिखा है।

पोस्ट

आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम- श्वेता 

श्वेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर भाई सुशांत के साथ एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं भाई और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम करती हूं। मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है, लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो। तुम मेरी सांसों की तरह अभिन्न हो गए हो। उनके द्वारा सुझाई गई कुछ किताबों को साझा कर रही हूं। आइए हम उसके बनकर रहें।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर