
सुशांत मामला: ED दफ्तर से निकलीं रिया चक्रवर्ती, 9 घंटे तक हुई पूछताछ
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया जा रहा है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रहा है।
इसी सिलसिले में आज रिया अपना बयान दर्ज करवाने के लिए ED दफ्तर में पेश हुई। उनसे ED ने लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की।
आइए जानें पूरी खबर।
मोहलत
रिया के वकील ने मांगी थी मोहलत
रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने आज सुबह कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अभी सुशांत मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर सुनवाई होना बाकी है। कोर्ट का फैसला आने तक उन्होंने रिया का बयान दर्ज करने के लिए मोहलत मांगी।
हालांकि, ED ने सख्ती दिखाते हुए रिया को शुक्रवार को ही पेश होने के लिए कहा। यह भी कहा गया कि अगर रिया पेश नहीं होती तो उन पर अवमानना का मामला दर्ज किया जाएगा।
कार
सुवेद लोहिया की कार में ED दफ्तर पहुंची थी रिया
गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक के साथ ED दफ्तर गहरे ग्रे कलर की फोर्ड एंडेवर कार में पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि यह कार सुवेद लोहिया की है। जो हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक सफल बिजनेसमैन हैं।
बता दें कि सुवेद 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'जय हो' का भी हिस्सा रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर सुवेद की सुशांत सिंह राजपूत की कई तस्वीरें मौजूद हैं।
पूछताछ
पहले ED दफ्तर से निकली श्रुति मोदी
रिया के साथ ED दफ्तर में उनके भाई शोविक, पिता और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी पहुंचे थे।
दो घंटे पूछताछ के बाद रिया के भाई शोविक को जाने के लिए कहा गया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह दोबारा ED दफ्तर पहुंचे।
उनके बाद रात करीब आठ बजे श्रुति मोदी को भी जाने के लिए कह दिया गया। श्रुति का बयान इस मामले में काफी अहम माना जा रहा है।
समन
श्रुति मोदी और सिद्धार्थ पिठानी को भी ED का समन
गौरतलब है कि रिया के अलावा ED ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी शुक्रवार को उनके समक्ष हाजिर होने के लिए कहा। जबकि सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को 8 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इनसे पहले ED सुशांत के हाउस मैनेजर सोमुअल मिरांडा से भी दो बार पूछताछ कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी लोगों का रिया चक्रवर्ती के साथ भी कनेक्शन है।
सवाल
तीन चरणों में हो सकते हैं रिया से सवाल
रिपोर्ट्स के अनुसार ED रिया से तीन चरणों में सवाल कर सकती है।
पहले चरण में उनसे पर्सनल डिटेल्स ली जाएंगी। जिसमें उनके परिवार के सदस्य और लोकल एड्रेस शामिल होंगे।
दूसरे चरण में रिया और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को जानने की कोशिश होगी। इसमें उनकी कुल संपत्ति, बैंक के खाते, भाई का बिजनेस और पासपोर्ट की डिटेल्स भी ली जाएंगी।
तीसरे तरण में रिया को सुशांत और उनके परिवार से जुड़े सवालों का सामना करना होगा।
ED मामला
सुशांत के पिता की FIR के आधार पर ED ने दर्ज किया मामला
25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत के साथ धोखाधड़ी कर उनसे पैसे हड़पे और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया।
पुलिस में हुई शिकायत के अनुसार, सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये ऐसे खातों में ट्रांसफर किए गए हैं जिनसे उनका कोई लेना-देना नहीं था।
अब ऐसे ही कुछ आरोपों के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।