
सुशांत के बॉडीगार्ड का दावा- अभिनेता के पैसों पर रिया और उनका परिवार करता था पार्टी
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में हर एंगल को खंगालने की कोशिश कर रही है। हालांकि, सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज करवाई गई FIR के बाद इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
एक के बाद एक इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं, अब सुशांत के बॉडीगार्ड ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कई चौंकने वाली बातें बताई हैं।
दावा
सुशांत के पैसों पर उनकी मौजूदगी के बिना होती थीं पार्टियां
हाल ही में रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए सुशांत के बॉडीगार्ड ने बताया कि अक्सर सुशांत के घर में पार्टी हुआ करती थी, जिसमें वह खुद ही शरीक नहीं होते थे। घर में बहुत सारी फिजूलखर्ची होती थी।
बॉडीगार्ड ने बताया कि सुशांत के खर्चे बहुत कम थे। वह बीमार रहते थे और सोते रहते थे, जबकि उनके पैसों से ही ऊपर पार्टियां चल रही होती थीं। रिया के पिता, भाई सभी इस पार्टी में रहते थे।
स्टाफ
निकाल दिया गया था पुराना स्टाफ- बॉडीगार्ड
बॉडीगार्ड ने बताया कि उन्होंने रिया को सुशांत के साथ पहली बार तब देखा जब वह 19 अप्रैल, 2019 को सुशांत के फार्महाउस पर पहुंची थीं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुशांत के व्यवहार में भी काफी बदलाव आ गया था।
बॉडीगार्ड ने कहा कि सुशांत के आउंटेट और शेफ सहित पुराने स्टाफ के सभी लोगों को काम से निकाल दिया गया था। पुराने लोगों में से सुशांत के साथ सिर्फ वही बचे हुए थे।
परिवार
सिर्फ रिया का परिवार ही आता था घर
बॉडीगार्ड ने बताया कि पहले सुशांत के परिवारवाले उनसे मिलने आते थे, लेकिन बाद में सिर्फ रिया चक्रवर्ती के घरवालों का ही उनके घर आना-जाना होता था।
उन्होंने आगे बताया कि सुशांत जब बीमार थे तब रिया ने सब कुछ अपने कब्जे में ले लिया था। पार्टीयों में सिर्फ सुशांत का ही पैसा इस्तेमाल होता था। इसमें रिया का परिवार और उसके भाई के दोस्त शरीक हुआ करते थे। उन्हें बिल्कुल मनी कार्ड की तरह उपयोग किया जाता था।
बदलाव
यूरोप से आने के बाद बीमार रहने लगे थे सुशांत
बॉडीगार्ड ने बताया, "जब भी हम उनसे (सुशांत से) मिलना चाहते थे तो हमें यही जवाब मिलता था कि सर अभी सो रहे हैं।"
उन्होंने कहा की 'सुशांत पहले बिल्कुल ठीक रहते थे, लेकिन जब से वह यूरोप ट्रिप से वापिस आए तभी से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी।
उन्होंने यह भी बताया कि रिया के उनकी जिंदगी में आने के बाद सुशांत की बड़ी बहन, जो कई दिनों तक उनके पास रहती थीं, अचानक वह भी चली गई।
जानकारी
कैमिस्ट भी दवाइयों को देखकर मांगने लगता था प्रिसक्रिप्शन
सुशांत के बॉडीगार्ड का कहना है, "कभी मुझे दवाइयां लेने भेजा जाता था तो कैमिस्ट वाला भी पूछता था कि ये किसने मंगवाई हैं और क्या मेरे पास इसका प्रिसक्रिप्शन है? इसी से लगता था कि ये दवाइयां बहुत खतरनाक हैं।"
FIR
सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
सुशांत के बॉडीगार्ड का कहना है कि उनके जैसा जिंददिल और बहादुर व्यक्ति कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता। उन्होंने रिया पर सुशांत के पिता द्वारा करवाई FIR को भी सही बताया है। उनका कहना है कि सुशांत को न्याय मिलना चाहिए।
बता दें कि हाल ही में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के पर धोखाधड़ी और प्यार के जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए पटना में FIR दर्ज करवाई है।