Page Loader
सूर्या और पूजा हेगड़े की 'रेट्रो' का नया पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
'रेट्रो' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा (तस्वीर: एक्स/@2D_ENTPVTLTD)

सूर्या और पूजा हेगड़े की 'रेट्रो' का नया पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Jan 08, 2025
04:58 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या को पिछली बार फिल्म 'कंगुवा' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी नजर आए थे। अब सूर्या जल्द ही फिल्म 'रेट्रो' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। आखिरकार फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है, वहीं 'रेट्रो' से सूर्या की नई झलक भी सामने आ चुकी है। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।

पोस्टर

पूजा हेगड़े के साथ बनी है सूर्या की जोड़ी

'रेट्रो' के नए पोस्टर में सूर्या का धांसू अवतार दिख रहा है। वह एक कुर्सी पर बैठे बेहद गंभीर अवतार में दिख रहे हैं। यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में सूर्या की जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है। कार्तिक सुब्बाराज ने 'रेट्रो' के निर्देशन की कमान संभाली है। सूया इस फिल्म का निर्माण अपनी पत्नी और अभिनोत्री ज्योतिका के साथ कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर