Page Loader
सूर्या की 'कंगुवा' 38 भाषाओं में होगी रिलीज, ऐसा करने वाली पहली तमिल फिल्म 
38 भाषाओं में रिलीज होगी सूर्या की 'कंगुवा' (तस्वीर: एक्स/@UV_Creations)

सूर्या की 'कंगुवा' 38 भाषाओं में होगी रिलीज, ऐसा करने वाली पहली तमिल फिल्म 

Nov 20, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कंगुवा' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार दिशा पाटनी के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसमें बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। ताजा खबर यह है कि 'कंगुवा' को लगभग 38 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

कंगुवा

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

'कंगुवा' के 3D और IMAX संस्करण भी सिनेमाघरों में रिलीज होगा। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई तमिल फिल्म 38 भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी। 'कंगुवा' अगले साल रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। फिल्म में सूर्या कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक सामने आए पोस्टर में साफ दिख रही है। इसमें भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन योगी बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट