'जवान': कौन हैं योगी बाबू, जो शाहरुख खान की फिल्म में लगाएंगे कॉमेडी का तड़का?
क्या है खबर?
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार साउथ अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है तो वहीं फिल्म में शाहरुख की भिड़ंत विजय सेतुपति से होगी।
'जवान' को सुपरहिट बनाने के लिए बॉलीवुड और साउथ के कई बेहतरीन कलाकार साथ आए हैं, जिसमें एक नाम तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन योगी बाबू का भी है।
योगी बाबू
हिंदी ट्रेलर से कटा योगी बाबू का सीन
तमिल सिनेमा के नामी अभिनेता योगी बाबू भले ही 'जवान' के हिंदी ट्रेलर में नजर नहीं आए, लेकिन तमिल और तेलुगु ट्रेलर में उनका एक सीन है। इसमें वह वन-लाइनर बोलते नजर आ रहे हैं।
हिंदी ट्रेलर में इस सीन में अभिनेता एजाज खान हैं।
'जवान' शाहरुख के साथ योगी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह साल 2013 में आई 'चेन्नई एक्सप्रेस' में नजर आए थे।
फिल्म में उनका किरदार बहुत छोटा, लेकिन कॉमेडी से भरपूर था।
फिल्मी सफर
इन कलाकारों के साथ कर चुके हैं काम
योगी ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'योगी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें 'सिरीथल रासीपेन', 'पइया', 'थोंगा नगरम', 'राजापट्टई' और अन्य फिल्में शामिल हैं।
अभिनय की शुरुआत करने से पहले योगी ने फिल्म 'लोलू सभा' के लिए बतौर सह-निर्देशन काम किया था।
गौरतलब है कि योगी अब तक रजनीकांत, अजीत कुमार, थलपति विजय, विजय सेतुपति जैसे सितारों के साथ स्क्रीन साझा कर चुके हैं।