
सूर्या और पूजा हेगड़े की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, टीजर आया सामने
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सूर्या को पिछली बार फिल्म 'कंगुवा' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी नजर आए थे।
पिछले लंबे समय से सूर्या अपनी आगामी फिल्म 'सूर्या 44' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब क्रिसमस के खास मौके पर फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
निर्माताओं ने फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है।
शीर्षक
पहली झलक आई सामने
सूर्या की अगली फिल्म का 'रेट्रो' है। फिल्म से अभिनेता की पहली झलक भी सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
इस फिल्म में सूर्या की जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है। टीजर में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है।
कार्तिक सुब्बाराज ने 'रेट्रो' के निर्देशन की कमान संभाली है। सूया इस फिल्म का निर्माण अपनी पत्नी और अभिनोत्री ज्योतिका के साथ कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
THE ONE you’ve been waiting for ❤️🔥#RETRO A love story on adrenaline💥#Suriya44 Title Teaser
— 2D Entertainment (@2D_ENTPVTLTD) December 25, 2024
▶️ https://t.co/qNdZ94sxtA#LoveLaughterWar #TheOneXmass@Suriya_Offl @karthiksubbaraj @hegdepooja @Music_Santhosh @rajsekarpandian @kaarthekeyens @kshreyaas @cheps911 @jacki_art… pic.twitter.com/OC6SsCBcXu