क्या 'बिग बॉस OTT 2' में हिस्सा लेंगे सूरज पंचोली? खुद साफ की तस्वीर
जिया खान आत्महत्या मामले में बरी होने के बाद से सूरज पंचोली अब अपने करियर को पटरी पर लाने में लगे हुए हैं। वह लंबे समय से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे। इसी साल अप्रैल में उन्हें कोर्ट से राहत मिली है। कुछ दिनों से चर्चा थी कि सूरज सलमान खान के शो 'बिग बॉस OTT 2' में हिस्सा ले सकते हैं। अब एक बातचीत में सूरज ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
इस वजह से लग रहे थे कयास
लोग कयास लगा रहे थे कि अभिनेता सूरज पंचोली 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ले सकते हैं। वह इस मंच का इस्तेमाल अपनी छवि को सुधारने और अपना पक्ष रखने के लिए कर सकते हैं। 2015 में सलमान ने ही अपनी फिल्म 'हीरो' में सूरज को लॉन्च किया था। इससे पहले वह सलमान की 'एक था टाइगर' में एसिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके थे। ऐसे में जनता को भी इन इन बातों पर भरोसा हो गया था।
रिएलिटी शो में नहीं है सूरज की दिलचस्पी
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सूरज ने कहा, "मैं कभी कोई रिएलिटी शो नहीं करूंगा। ना मुझसे इसके लिए संपर्क किया गया है। मुझे पता है उसकी काफी अच्छी व्यूअरशिप है, लेकिन मैं इसे नहीं कर सकता। मेरा वैसा व्यक्तित्व ही नहीं है। मैं अपने अभिनय, अपनी फिल्मों और वेब शो में ध्यान देना चाहता हूं। मुझ पर लगे यात्रा के प्रतिबंधों के कारण मुझसे बहुत से मौके छूट गए हैं।"
डॉक्युमेंट्री में अपना पक्ष रखने को राजी
भले ही सूरज रिएलिटी शो के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन वह अपने और इस मामले पर डॉक्युमेंट्री के लिए राजी हैं। इससे उन्हें मामले में अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। एक पुरानी बातचीत में उन्होंने कहा था, "अगर ऐसा होता है, तो मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा। मैं यहां वो बातें बता सकता हूं, जो अब तक नहीं बताई गई हैं।" मामले में फैसला आने के बाद सूरज ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'सच हमेशा जीतता है।'
10 साल बाद बरी हुए सूरज
जून 2013 में जिया ने फांसी लगा ली थी और अपने पीछे 6 पन्नों का एक सूसाइड नोट छोड़ा था। सूसाइड नोट के आधार पर सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। जिया की मां राबिया लगातार उन पर जिया की हत्या का आरोप लगा रही थीं। 2014 में CBI ने मामले की जांच शुरू की थी। 10 साल के बाद अप्रैल 2023 में CBI की विशेष अदालत ने सूरज को बरी कर दिया था।