जिया खान आत्महत्या मामले में 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, बरी हुए सूरज पंचोली
क्या है खबर?
अभिनेत्री जिया खान ने 10 साल पहले आत्महत्या की थी। मौत से पहले उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अभिनेता सूरज पंचोली के साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया था।
10 सालों तक यह मामला कोर्ट में चलता रहा और अब इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है।
कोर्ट ने इस मामले में सूरज को बरी कर दिया है।
फैसला
अभिनेता और परिवार ने ली राहत की सांस
कोर्ट के इस फैसले के बाद सूरज के साथ-साथ उनके परिवारवालों ने भी राहत की सांस ली है।
अदालत ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। अभिनेता ने फैसला सुनने के बाद कोर्ट का शुक्रिया अदा किया। सूरज की मां की भी आंखें भी खुशी से नम हो गईं।
दूसरी तरफ जिया की मां राबिया खान इस फैसले से नाखुश हैं। उन्होंने सूरज पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
बयान
फैसला आने से पहले सूरज की मां ने कही ये बात
सूरज की मां फैसला आने से पहले सदमे में थीं। उन्होंने अपने बेटे के लिए लोगों से प्रार्थना करने की अपील की।
जरीना ने कहा, "मैं बेटे को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उसे पता है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा। हमने इस फैसले के लिए 10 साल लंबा इंतजार किया है।"
उन्होंने कहा, "10 साल मेरे बेटे के लिए नर्क के समान रहे। मुझे अब भी ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है। उसके घर देर है, लेकिन अंधेर नहीं।"
घटना
3 जून, 2013 को मिला था जिया का शव
जिया ने 3 जून, 2013 को अपने फ्लैट पर मृत पाई गई थीं। वह अपने जुहू स्थित घर में फंदे से लटकी मिली थीं। उनके शव के साथ उनका 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, जिसके आधार पर सूरज को आरोपी बनाया गया।
राबिया ने भी सूरज पर आरोप लगाए, जिसके बाद सूरज को 10 जून, 2013 को गिरफ्तार किया गया था। 2 सप्ताह से ज्यादा समय तक हिरासत में बिताने के बाद वह जमानत पर रिहा हुए थे।
दर्द
सुसाइड नोट में जिया ने बयां किया दर्द
जिया ने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने लिखा था, 'पता नहीं तुमसे ये बात कैसे कहूं, लेकिन अब खोने को कुछ नहीं बचा है, इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं।'
उन्होंने लिखा, 'अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या तो इसकी तैयारी में हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं।'
दिल की बात
जिया ने खुलकर किया था अपने प्यार का इजहार
जिया ने लिखा, 'मैं टूटकर प्यार करने लगी और खुद को पूरी तरह भुला दिया, लेकिन तुम मुझे तड़पाते रहे। तकलीफ देते रहे हर रोज।'
उन्होंने लिखा, 'अब मुझे अपनी जिंदगी में रोशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है, लेकिन बिस्तर से उठने का मन नहीं करता। कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी। उम्मीद थी कि हम साथ होंगे, लेकिन तुमने मेरे सारे सपने चूर-चूर कर दिए।'
जांच
CBI ने 2014 में शुरू की जांच
जुलाई, 2014 में CBI ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान जिया की मां राबिया ने सूरज पर लगातार आरोप लगाए। यहां तक कि उन्होंने अमेरिकी जांच एंजेसी FBI तक से मदद की अपील की।
CBI ने अपनी चार्जशीट में दावा किया कि जिया आत्महत्या के कुछ महीने पहले गर्भवती हो गई थीं।
चार्जशीट में यह भी कहा गया कि सूरज ने जिया का गर्भपात कराने के लिए उन्हें कुछ दवाइंया लाकर दी थीं।
स्पेशल कोर्ट
CBI के स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर हुआ मामला
सेशन्स कोर्ट ने 2021 में इस मामले को CBI के स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि मामले की जांच CBI कर रही है, इसलिए ये केस उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का हो गया है।
20 अप्रैल, 2023 को CBI के स्पेशल कोर्ट में जस्टिस एएस सैयद ने दोनों तरफ की दलीले सुनीं और अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए 28 अप्रैल, 2023 को सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं। उन्होंने फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, वहीं जिया को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'निशब्द' में देखा गया था। उन्होंने 'हाउसफुल' और 'गजनी' जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई थी।