सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा की वेब सीरीज 'होम शांति' की रिलीज डेट जारी
लोकप्रिय अभिनेता मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक अभिनीत वेब सीरीज 'होम शांति' काफी समय से सुर्खियों में है। आज इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इसी के साथ सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ट्रेलर देखने के बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ गई है। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है। आइए जानते हैं यह कब से स्ट्रीम होगी।
6 मई को दर्शकों के बीच आएगी सीरीज
यह सीरीज अक्षय अस्थाना, आकांक्षा दुआ, निधि बिष्ट, मयंक पांडे, निखिल सचान और सौरभ खन्ना ने लिखी है। पॉशम पा पिक्चर्स के बैनर तले बनी 'होम शांति' 6 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। आकांक्षा दुआ ने कहा, "यह एक पारिवारिक ड्रामा के रूप में अपने सपनों का घर बनाते समय एक परिवार की भावनात्मक यात्रा को करीब से दिखाती है। यह एक ऐसी कहानी है, जो दर्शकों को जोशी परिवार से प्यार करने पर मजबूर कर देगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हॉटस्टार पर 1 अप्रैल को फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' और 15 अप्रैल को अली फजल अभिनीत अंग्रेजी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' रिलीज हुई थी। पुनीत राजकुमार की फिल्म 'जेम्स' भी हॉटस्टार पर आई। अब अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
दिलचस्प है 'होम शांति' का ट्रेलर
'होम शांति' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें देहरादून के रहने वाले एक मिडिल क्लास जोशी परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जिसके अपने नए घर को लेकर ढेर सारे सपने हैं। यह जोशी परिवार के पहली बार घर के मालिक बनने के बड़े-बड़े सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें यह भी दिखाया है कि एक मिडिल क्लास फैमिली को अपना घर बनाने के लिए किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प है।
मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक ने कही ये बात
मनोज पाहवा कहते हैं, "होम शांति जैसी सीरीज का हिस्सा बनकर मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे शो की दिल छू लेने वाली कहानी से प्यार हो गया है। यह मजेदार सीरीज अपनी सीधी कहानी और सरल किरदारों से दर्शकों का दिल छू लेगी।" सुप्रिया ने कहा, "इस सीरीज में काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। खासकर मनोज के साथ मेरी केमिस्ट्री ने मुझे बहुत उत्साहित कर दिया। सेट पर एक परिवार की तरह महसूस होता था।"
कैसा रहा मनोज और सुप्रिया का करियर?
मनोज फिल्मों के साथ छोटे पर्दे पर भी काम कर चुके हैं। कॉमेडी टीवी सीरीज 'ऑफिस ऑफिस' में उनका भाटिया का किरदार भला कौन भूल सकता है? वह 'सिंह इज किंग', 'दबंग 2' और 'जॉली LLB' जैसी 45 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। दूसरी तरफ सुप्रिया गुजराती और हिंदी फिल्मों के लिए जानी जाती हैैं। सुप्रिया ने टीवी शो 'खिचड़ी' में हंसा पारेख और फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में धनकोर बा की भूमिका के जरिए खूब वाहवाही बटोरी।