'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध के खिलाफ शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुदिप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर विवाद थम नहीं रहे हैं। एक तबका फिल्म की सराहना कर रहा है, वहीं कई लोग फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। फिल्म पर राजनीति गरमाई हुई है। पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं तमिलनाडु में भी सिनेमाघरों में फिल्म नहीं दिखाई जा रही है। प्रतिबंध के खिलाफ निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
फिल्म के निर्माताओं ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध हटाने की और तमिलनाडु में फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा देने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई को तैयार है। शुक्रवार को 'द केरल स्टोरी' पर बैन पर सुनवाई होगी। निर्माता सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कहा गया है कि फिल्म को हर दिन नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
ममता बनर्जी ने फिल्म को बताया था मनगढंत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य से फिल्म को प्रतिबंधित करने का फैसला सुनाया था। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा था, "द कश्मीर फाइल्स क्यों आई, ताकि एक वर्ग को अपमानित किया जा सके। 'द केरल स्टोरी' क्या है, यह भी एक गलत तरह से पेश की गई कहानी है। प्रतिबंध का फैसला राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है।" उन्होंने इस फिल्म को मनगढ़ंत भी बताया था।
प्रतिबंध पर यह थी निर्माताओं की प्रतिक्रिया
बनर्जी के फैसले के बाद फिल्म निर्माता विपुल शाह ने कहा, "मैं सड़कों पर उतरने में विश्वास नहीं रखता। कानूनी सहारा ही हमारी एकमात्र उम्मीद है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हमें पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के सिनेमाघरों में 'द केरल स्टोरी' की वापसी होगी।" फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "दुर्भाग्यपूर्ण। ममता बनर्जी ने बिना फिल्म देखे ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।"
क्यों छिड़ा है विवाद?
'द केरल स्टोरी' में 3 महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें शादी के बाद इस्लाम कबूल करना पड़ता है। इसके बाद उन्हें ISIS शिविरों में तस्करी कर लाया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद दावा किया गया कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल हो गईं, जिसको लेकर विवाद अब तक जारी है।
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म
एक तरफ जहां फिल्म पर बवाल मचा हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म ने अब तक 58.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इस खबर को शेयर करें