
शाहरुख ने 'पठान' के लिए ली दो साल की कड़ी ट्रेनिंग, ट्रेनर ने किया खुलासा
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान काफी समय से बड़े पर्दे पर मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए हैं। वह 'पठान' के जरिए लंबे समय बाद वापसी करेंगे।
यही वजह है कि फिल्म के प्रति फैंस की उत्सुकता बढ़ी हुई है। जब इस फिल्म से शाहरुख का फर्स्ट लुक जारी हुआ था, तो उन्हें उनकी बॉडी के लिए खूब वाहवाही मिली थी।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख ने दो साल की कड़ी ट्रेनिंग ली है।
रिपोर्ट
सेलिब्रिटी ट्रेनर प्रशांत सुभाष ने शेयर की जानकारी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सेलिब्रिटी ट्रेनर प्रशांत सुभाष ने बताया कि 'पठान' में अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए शाहरुख ने दो सालों तक ट्रेनिंग ली।
उन्होंने बताया कि शाहरुख ने ट्रेनिंग के दौरान काफी वेट लिफ्टिंग की है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अभिनेता पहले बहुत सारे सर्किट ट्रेनिंग और कार्डियो वर्कआउट करते थे।
इस बार उन्होंने स्ट्रेंथ पर आधारित अधिक वर्कआउट किया, जिससे उन्हें बेहतर लुक मिला।
घायल
ट्रेनिंग के दौरान जख्मी हो गए थे शाहरुख
शाहरुख के ट्रेनर प्रशांत ने खुलासा करते हुए बताया कि अभिनेता ट्रेनिंग के दौरान जख्मी हो गए थे।
प्रशांत ने बताया, "किंग खान ने ट्रेनिंग के दौरान खुद को घायल कर लिया था, लेकिन कई असफलताओं का सामना करने के बाद भी वह मजबूत होकर वापस आए। शाहरुख का ट्रांसफॉर्मेशन देखना आश्चर्यजनक है, जो उनकी कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं था। वह सभी के लिए किसी फिटनेस आइकॉन से कम नहीं हैं।"
फर्स्ट लुक
शाहरुख ने मार्च में शेयर किया था 'पठान' से अपना फर्स्ट लुक
शाहरुख ने इस साल मार्च में 'पठान' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया, तो पठान को कैसे रोकोगे... ऐप्स और एब्स सब बना डालूंगा...।'
अपने लुक में शाहरुख शर्टलेस नजर आए थे और उनके लंबे बाल आकर्षक लग रहे थे। इस सुपरस्टार ने 'एट पैक एब्स' दिखाकर दर्शकों की महफिल लूट ली थी। उनका लुक सोशल मीडिया पर छा गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म से शाहरुख का फर्स्ट लुक
Shah Rukh agar thoda Rukh bhi gaya toh Pathaan ko kaise rokoge.. Apps aur Abs sab bana dalunga…. pic.twitter.com/vzk8C1JOUf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 26, 2022
भिड़ंत
'पठान' में जॉन अब्राहम से भिड़ेंगे शाहरुख
'पठान' में हॉलीवुड लेवल का एक्शन अवतार दिखेगा, इसलिए अभिनेता ने खुद को फिटनेस के मोर्चे पर तैयार किया है। उन्होंने इसके लिए सख्त डाइट का पालन भी किया है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। 'पठान' में जॉन खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। इसमें शाहरुख और जॉन के बीच फाइट सीन देखने को मिलेंगे।
यशराज फिल्म्स 'पठान' का निर्माण कर रही है। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी रिलीज होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जीरो' थी, जो 2018 में आई थी। इस फिल्म ने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा था। वह एटली की अगली फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह सलमान खान की 'टाइगर 3' में कैमियो की भूमिका अदा करेंगे।