Page Loader
रजनीकांत ने मिलाया निर्देशन लोकेश कनगराज संग हाथ, फिल्म 'थलाइवर171' का हुआ ऐलान
रजनीकांत की 'थलाइवर171' का निर्देशन करेंगे लोकेश कनगराज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rajinikanth.official)

रजनीकांत ने मिलाया निर्देशन लोकेश कनगराज संग हाथ, फिल्म 'थलाइवर171' का हुआ ऐलान

Sep 11, 2023
11:55 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'जेलर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। अब सोमवार (11 सितंबर) को रजनीकांत ने अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवर171' का ऐलान दिया है, जो लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित होगी। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में 'थलाइवर171' लिखा है।

थलाइवर 171

अनिरुद्ध रविचंदर करेंगे 'थलाइवर171' का संगीत तैयार

सन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक एक्स (X) पर 'थलाइवर171' से जुड़ा पहला बयान जारी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमें सुपरस्टार रजनीकांत की थलाइवर171 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित।' 'थलाइवर171' के लिए अनिरुद्ध रविचंदर संगीत तैयार करेंगे। बता दें, लोकेश तमिल सिनेमा के मशहूर लेखक और निर्देशक हैं। उन्हें 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। मौजूदा वक्त में लोकेश फिल्म 'लियो' को लेकर चर्चा में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट