थलापति विजय की 'लियो' से सामने आई संजय दत्त की पहली झलक
29 जुलाई को बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता संजय दत्त अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके चाहने वाले, उनका परिवार और फिल्म जगत के उनके साथी उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। शनिवार को ही उनकी फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' से उनका पहला लुक जारी किया गया था। अब उनकी एक और चर्चित फिल्म 'लियो' से उनका एक वीडियो जारी किया गया है। थलापति विजय की यह फिल्म अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है।
लोकेश कनगराज ने शेयर किया टीजर
निर्देशक लोकेश कनगराज ने एक टीजर के जरिए फिल्म में संजय दत्त की पहली झलक दिखाई दी है। फिल्म में संजय नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम एंटनी दास है। लोकेश ने एंटनी दास की झलक साझा करते हुए लिखा, 'हम सभी की तरफ से आपके लिए एक छोटा सा तोहफा संजय दत्त सर। आपके साथ काम करना खुशी की बात थी।' इस टीजर का बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को खास पसंद आ रहा है।
'लियो' में एंटनी दास'
'लियो' में अभिनय करेंगे अनुराग कश्यप
'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विजय के साथ तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म में कश्यप के अलावा 2 निर्देशक, मैसस्किन और गौतम मेनन, महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। कश्यप ने खुद लोकेश की किसी फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी। वह लोकेश की फिल्मों के डेथ सीन से काफी प्रभावित थे।
केरल में 'लियो' ने हासिल की यह उपलब्धि
'लियो' मूल रूप से तमिल फिल्म है। इस फिल्म को लेकर विजय के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। पिछले दिनों इस फिल्म ने केरल में एक रिकॉर्ड बनाया था। इस मामले में इसने 'RRR' से लेकर 'बाहुबली 2' और 'पोन्नियिन सेल्वन 2' जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया। फिल्म के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 16 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। यह केरल में किसी भी गैर-मलयालम फिल्म के लिए किया गया अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे संजय दत्त
'लियो' के अलावा संजय पुरी जगन्नाध की फिल्म 'डबल आइस्मार्ट' का हिस्सा हैं। वह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में कैमियो करते दिखेंगे। बॉलीवुड प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 'द गुड महाराजा' में संजय जामनगर के महाराजा जाम साहिब का किरदार निभाते दिखेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये का है। संजय 'बाप' फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सनी देओल नजर आएंगे।