Page Loader
ओडिशा रेल हादसा: चिरंजीवी ने की रक्तदान की अपील, इन सितारों ने भी जताया दुख
रेल हादसे पर फिल्मी सितारों ने जताया दुख

ओडिशा रेल हादसा: चिरंजीवी ने की रक्तदान की अपील, इन सितारों ने भी जताया दुख

Jun 03, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे से हर कोई स्तब्ध है। इस भीषण हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। शनिवार सुबह जब सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें सामने आईं तो हर किसी की रूह कांप गई। घटनास्थल पर बचाव कार्य पूरा हो चुका है। हर कोई घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा है। फिल्म जगत के सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तकलीफ जाहिर की।

सलमान खान

ईश्वर लोगों की रक्षा करें- सलमान खान

सलमान खान ने ट्विटर पर हादसे में मारे गए लोगों के लिए अपना दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'हादसे के बारे में सुनकर दुखी हूं। ईश्वर मृत लोगों की आत्मा को शांति दें। वह उनका परिवार और हादसे में घायल लोगों की रक्षा करें और उन्हें हिम्मत दें।' सलमान के इस ट्वीट पर कॉमेंट में उनके प्रशंसक भी घायलों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हर किसी के मन में एक ही सवाल है, आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ?

अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार, सोनू सूद और अनुपम खेर ने जताया दुख

इस घटना से स्तब्ध अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, 'इस दर्दनाक हादसे की तस्वीरें देखकर दिल टूट गया। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।' अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्विटर पर हादसे की तस्वीर शेयर करके अपनी पीड़ा जाहिर की। अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया कि वह घायलों के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने बंधाया ढांढस

तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा, 'इस भयानक ट्रेन हादसे से हैरान और दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के लिए दिल से प्रार्थना करता हूं।' अभिनेता जूनियर एनटीआर ने भी घायलों के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा, 'इस झकझोर देने वाली घटना से प्रभावित हर एक शख्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस मुश्किल वक्त में उनके साथ मेरी पूरी हिम्मत और सहयोग है।'

परिणीति चोपड़ा 

मैं उनकी हिम्मत के लिए प्रार्थना करती हूं- परिणीति चोपड़ा 

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं उन सबके लिए प्रार्थना करती हूं, जो ओडिशा के इस हादसे से प्रभावित हैं। मैं उनके परिवार, दोस्त और चाहने वालों की हिम्मत के लिए प्रार्थना करती हूं। आप सब जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। ईश्वर सबकी रक्षा करें।' अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'रेल हादसे में गई इतनी सारी जान से हिल गई हूं। मैं मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।'

चिरंजीवी 

चिंरजीवी ने की रक्तदान की अपील

सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी ट्विटर पर अपनी हैरानी और दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, 'उड़ीसा में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस के दर्दनाक हादसे और इतने सारे लोगों के मारे जाने से हैरान हूं। मैं उन परिवारों के लिए भावुक हूं। मैं समझता हूं वहां खून देने की जरूरत है। मैं अपने प्रशंसकों और इलाके में मौजूद सभी सज्जनों से अपील करता हूं वे रक्तदान करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करें, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।'

ट्विटर पोस्ट

चिरंजीवी ने प्रशंसकों से की अपील

हादसा 

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले पटरी से उतर गई। इसका इंजन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया और पीछे की कुछ बोगियां तीसरे ट्रैक पर चली गईं। इस ट्रैक पर हावड़ा-बेंगलुरू एक्सप्रेस आ रही थी, जो तेज रफ्तार में ट्रैक पर पड़ी बोगियों से जा टकराई। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज घटनास्थल का दौरा करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

भारतीय रेल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर