Page Loader
सनी सिंह की फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' का पहला गाना 'इश्क की छांव तले' जारी
फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' का पहला गाना 'इश्क की छांव तले' जारी (तस्वीर: एक्स/@ZEE5India)

सनी सिंह की फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' का पहला गाना 'इश्क की छांव तले' जारी

Jun 03, 2024
05:28 pm

क्या है खबर?

सनी सिंह पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अवनीत कौर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन इशरत खान ने किया है। अब 'लव की अरेंज मैरिज' का पहला गाना 'इश्क की छांव तले' रिलीज हो गया है, जिसे 'इंडियन आइडल 10' के विजेता सलमान अली ने अपनी आवाज दी है।

लव की अरेंज मैरिज

14 जून, 2024 को ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म

'इश्क की छांव तले' के बोल अराफात महमूद ने लिखे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 14 जून, 2024 से होगा। 'लव की अरेंज मैरिज' में अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सुधीर पांडे और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। राज शांडिल्य ने इस फिल्म की कहानी लिखी है, वहीं विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, राज शांडिल्य और विमल लाहोटी इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट