पति डेनियल वेबर के साथ 'बिग बॉस 15 OTT' में एंट्री करेंगी सनी लियोन
क्या है खबर?
टीवी का मशहूर शो बिग बॉस अपने विवादों और किस्सों के लिए जाना जाता है। इस शो में देश की मशहूर हस्तियां शिरकत करती हैं।
'बिग बॉस 15' का डिजिटल संस्करण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। अब इस शो से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।
'बिग बॉस 15' में बहुत जल्द अभिनेत्री सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर के साथ उपस्थिति दर्ज कराएंगी। मेकर्स ने इस संबंध में एक प्रोमो जारी किया है।
जानकारी
बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी हैं सनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी इस शो की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। बिग बॉस में वह एक प्रतिभागी के रूप में भी भाग ले चुकी हैं।
वह जब भी शो में एंट्री करती हैं, तो दर्शकों के बीच एक अलग ही प्रकार का आकर्षण देखने को मिलता है। हाल में वूट द्वारा सनी के घर में प्रवेश करने का एक प्रोमो जारी किया गया है।
इसमें उन्होंने 'बिग बॉस 15' में प्रवेश करने को लेकर उत्सुकता व्यक्त की है।
ट्विटर पोस्ट
वूट ने ट्विटर पर शेयर किया प्रोमो
वूट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रोमो शेयर किया है।
वूट ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'बॉलीवुड की बेबी डॉल आ रही हैं 'बिग बॉस 15 OTT' में जोड़ियों के कनेक्शन टेस्ट करने।'
इस प्रोमो में सनी ने कहा, "शो 'बिग बॉस 15 OTT' के लिए मैं तो क्रेजी हो चुकी हूं। ये सीजन है कनेक्शंस के बारे में। तो जहां कनेक्शंस वहां मैं आ रही हूं इस वीकेंड करने बहुत सारी मस्ती अपने स्टाइल में।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वूट पर सनी का अंदाज
Bollywood ki baby doll aa rahi hai Bigg Boss OTT mein jodis ka connection test karne 😮
— Voot (@justvoot) August 28, 2021
Drop a 🔥 agar aap ho SUPER excited to see Sunny 🥵#BiggBossOTT streaming now on #Voot .
Presenting sponsor: @VimalElaichi #ItnaOTT #BBOtt #BBOttOnVoot@karanjohar @SunnyLeone pic.twitter.com/f3rnMwDMdH
स्पेशल अपीयरेंस
इस वीकेंड के रविवार को शो में दिखेंगी सनी
'बिग बॉस 15 OTT' में सनी अपने पति डेनियल के साथ इस वीकेंड के रविवार को अपना स्पेशल अपीयरेंस देंगी।
कहा जा रहा है कि वह शो के अंदर के कनेक्शनों का मार्गदर्शन करेंगी, जो दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रहे हैं।
खबरों की मानें तो जब पहली बार अप्रोच किया गया था, तो डेनियल हिचकिचा रहे थे। इसके बाद उन्होंने यह प्रपोजल स्वीकार कर लिया क्योंकि सनी बिग बॉस की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
जानकारी
अब इन प्रतिभागियों के बीच है मुकाबला
उर्फी जावेद, करण नाथ, रिधिमा पंडित और जीशान खान के बाहर होने के बाद अब शमिता शेट्टी, अक्षरा सिंह, नेहा भसीन, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, मुस्कान जट्टाना और मिलिंद गाबा के बीच मुकाबला है।
पहला सीजन
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा।
इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू हो जाएगा।
टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।