'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण से बाहर हुए करण नाथ और रिधिमा पंडित
टीवी शो बिग बॉस की लोकप्रियता दर्शकों को आकर्षित करती है। यह शो अपने विवादों और गॉशिप के लिए जाना जाता है। 'बिग बॉस 15' का डिजिटल संस्करण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। इस बीच शो के प्रतिभागियों के बीच बहुत तकरार देखने को मिली है। हाल में उर्फी जावेद शो से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी बनी थीं। अब 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण से करण नाथ और रिधिमा पंडित भी बाहर हो गए हैं।
कम वोट मिलने के कारण बाहर हुए करण और रिधिमा
करण और रिधिमा के शो से बाहर होने के बाद दर्शक आश्चर्य में हैं। शो के होस्ट करण जौहर ने रविवार को 'बिग बॉस' के डिजिटल संस्करण से दो प्रतिभागियों के बाहर होने की घोषणा की है। कनेक्शन के तौर पर कम वोट मिलने के कारण रिधिमा और करण को शो से बाहर होना पड़ा। 'बिग बॉस 15' के प्रतिभागियों को भी इस एलिमिनेशन पर भरोसा नहीं हो रहा था। इस एलिमिनेशन के बाद करण जौहर भी भावुक नजर आए।
शो में ऐसा रहा रिधिमा और करण का सफर
रिधिमा ने शो में खूब मस्ती की है। चाहे राकेश बापट, शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के साथ उनका करीबी रिश्ता हो या प्रतीक सहजपाल के साथ उनके झगड़े, उन्होंने शो में जबरदस्त तड़का लगाया था। वहीं, करण शो में शांत दिखे और उन्होंने शो की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लिया। करण जौहर ने पिछले रविवार का वार में भी उन्हें अधिक सक्रिय और लोगों के बीच रहने के लिए कहा था।
रिधिमा और करण का करियर
रिधिमा एक लोकप्रिय टेलीविजन स्टार हैं। 'बहू हमारी रजनी कांत' के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' और 'खतरा खतरा' जैसे शो में भी देखा गया है। करण के करियर की बात करें तो उन्होंने 'मिस्टर इंडिया' में एक बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2001 में 'पागलपन' में एक अभिनेता के रूप में डेब्यू किया था। फिल्म 'ये दिल आशिकाना' से उन्हें लोकप्रियता मिली थी।
अब इन प्रतिभागियों के बीच है मुकाबला
उर्फी, करण और रिधिमा के बाहर होने के बाद अब शमिता शेट्टी, अक्षरा सिंह, नेहा भसीन, राकेश बापट, जीशान खान, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, मुस्कान जट्टाना और मिलिंद गाबा के बीच मुकाबला है।
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू हो जाएगा। टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।