
NFT में कदम रखने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं सनी लियोनी, बोलीं- इतिहास रच दिया
क्या है खबर?
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर।
हालांकि, इस बार वह एक नई वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हैं। दरअसल, सनी ने NFT (नॉन फंजिबल टोकंस) के क्षेत्र में प्रवेश किया है। इसी के साथ वह इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
शुरुआत
सनी ने अपने कलेक्शन MISFITZ के साथ NFT के क्षेत्र में रखा कदम
सनी ने अब अपने NFT को बनाना शुरू कर दिया है, जिसका मतलब है कि उनकी डिजिटल कला अब एथेरियम ब्लॉकचैन का हिस्सा बन गई है।
NFT के जरिए डिजिटल दुनिया में कोई भी खास कला को आप खरीद या बेच सकते हैं। सनी ने अपने कलेक्शन MISFITZ के साथ NFT क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'इतिहास बना दिया पहले NFT के साथ। 'मिसफिट्ज' तुरंत बिक गई।'
MISFITZ कलेक्शन बेचने वाली सनी पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गईं।
ट्विटर पोस्ट
सनी लियोनी का पोस्ट
Hello #NFTCommunity
— sunnyleone (@SunnyLeone) October 31, 2021
🔥PRE SALE OF MISFITZ by #SunnyLeone IS GOING LIVE 🔥 https://t.co/RAN8aK83uB
We are selecting a lucky few who will have access Pre-sale Day 1
A select few MISFITZ community members who signed up early access will recieve a link to mint!
Are you ready? pic.twitter.com/tKHUAGDhgj
रिस्पॉन्स
अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन की पहले दिन लगी 3.88 करोड़ रुपये की बोली
लिंडसे लोहान, एलेन डीजेनेरेस, पेरिस हिल्टन सहित दुनियाभर की कई हस्तियों ने इस क्षेत्र में कदम रखा है।
भारतीय सितारों में अमिताभ बच्चन के NFT कलेक्शन के लिए पहले दिन भारत में 5,20,000 डॉलर (करीब 3.88 करोड़ रुपये) की बोली लगी है।
यह रिकॉर्ड बोली अमिताभ की आवाज में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला के संग्रह के लिए लगाई गई है। नीलामी में बिग बी के ऑटोग्राफ वाली फिल्मों के पोस्टर और कलेक्टबल्स शामिल किए गए हैं।
जानकारी
आखिर होता क्या है NFT?
यह नॉन फंजिबल टोकन है, जिसे किसी भी आर्ट पीस को डिजिटल फॉर्मेट में ब्लॉक चेन में सुरक्षित किया जाता है। इस NFT खरीदने वाले को उसके ओरिजिनल होने का डिजिटल सर्टिफिकेट मिलता है। बाद में इसे मोटी कीमत पर बेचा जा सकता है।
आसाना भाषा में समझें तो किसी व्यक्ति के पास NFT का होने का मतलब है कि उसके पास एक यूनिक या एंटीक डिजिटल आर्ट वर्क है, जो दुनिया में और किसी के भी पास नहीं है।
फिल्में
ये हैं सनी की आने वाली फिल्में
सनी जल्द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'अनामिका' और फिल्म 'हेलेन' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'कोका कोला' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसके लिए उन्होंने भोजपुरी सीखी है। इस फिल्म में वह अपना बोल्ड अवतार छोड़ साड़ी पहने नजर आएंगी।
सनी इन दिनों तमिल फिल्म 'वीरमादेवी' और 'शेरो' की शूटिंग कर रही हैं। मलयालम फिल्म 'रंगीला' में भी सनी अहम भूमिका में हैं।
दूसरी तरफ फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरगांव' में वह डांस नंबर करती दिखेंगी।