
सनी देओल की इन फिल्मों पर साउथ ने लगाया दांव, 1 के बने धड़ाधड़ 3 रीमेक
क्या है खबर?
सनी देओल सफलता के रथ पर सवार हैं। भले ही उनकी फिल्म 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' जैसा धमाका नहीं किया, लेकिन सनी ने अपने धमाकेदार एक्शन अवतार से फिर दर्शकों का दिल जीत लिया।
सनी की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें साउथवालों ने भी खूब पसंद किया। यही वजह है कि उनकी कई फिल्मों की सफलता को दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी भुनाया जा चुका है।
आइए जानें सनी की किन फिल्मों के साउथ में बने रीमेक।
#1
'अर्जुन'
सनी की 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन' मुंबई के एक निम्न मध्यम वर्गीय मराठी परिवार के अर्जुन मालवंकर (सनी) नामक एक युवा शिक्षित लेकिन बेरोजगार व्यक्ति की कहानी कहती है।
साउथ के निर्माताओं को फिल्म इतनी अच्छी लगी कि वहां इसके 3 रीमेक बने। इसका तमिल रीमेक 'सत्या' आया, जिसके हीरो कमल हासन थे। इसके बाद तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी इसका रीमेक बनाया गया
'अर्जुन' का तमिल रीमेक 1988 में सिनेमाघरों में 150 दिनों तक चला था।
#2
'घायल'
सनी की फिल्म 'घायल' 1990 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। इसके गाने भी खूब पसंद किए गए, लेकिन सबसे ज्यादा सीटियां और तालियां सनी के एक्शन पर बजी थीं।
'घायल' का बजट 2.50 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
साल 1992 में इस फिल्म का तमिल रीमेक 'भारतन' नाम से बना थी, जिसके हीरो विजयकांत थे।
#3
'जिद्दी'
सनी की फिल्म 'जिद्दी' साल 1997 में बड़े पर्दे पर आई थी और यह भी उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।
इस फिल्म में सनी के अलावा रवीना टंडन, फरीदा जलाल, अमरीश पुरी, राज बब्बर, अनुपम खेर और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार नजर आए थे।
इस एक्शन फिल्म काे देख दर्शकों का मुंह खुला का खुला रह गया था।
इस फिल्म का रीमेक तमिल में 'धर्मा' नाम से बना था, जिसे 1998 में रिलीज किया गया था।
#4
'बेताब'
सनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'बेताब' से की थी और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों को बेताब कर दिया था।
इसने अपने बजट से चार गुना ज्यादा 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इस फिल्म में सनी के अलावा अमृता सिंह, शम्मी कपूर और प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज कलाकार थे।
इस फिल्म से प्रभावित होकर निर्देशक मधुसूद मधुसूदन राय ने तेलुगू में 'सम्राट' नाम से 'बेताब' का रीमेक बनाया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा।